कवर्धा : रविवार रात हुए मारपीट के मामले में 03 आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विजय,सोम और वाशू ने दो युवक को मामूली बात मे बेरहमी से पिटाई की थी.घटना में पीड़ित आकाश गुप्ता के गले में और कृष्णा यादव के पैर में गंभीर चोट आई थी. जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मामले मे पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद आरोपी विजय, सोम और वाशू निवासी कवर्धा को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.Accused Arrested for assault in Kawardha
Kawardha crime news कवर्धा में मारपीट के आरोपी गिरफ्तार - Kawardha crime news
Kawardha crime news कवर्धा में रविवार रात हुए मारपीट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दो युवकों से मारपीट की थी. जिसमें दोनों ही युवकों को गंभीर चोट आई थी.
कब हुई थी घटना :दरअसल आरोपी विजय, सोम और वाशू सकरी नदी के पचरी में बैठे हुए थे. इसी दौरान पीड़ित आकाश गुप्ता और कृष्णा यादव वहां से गुजर रहे थे. गलती से आकाश से आरोपी को धक्का लग गया .जिसके बाद विवाद शुरु हुआ. आरोपी ने गालीगलौज की और दोनों पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घायलों को पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया और आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम तैयार की गई. सुबह तीनों आरोपी गिरफ्तार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,40 दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया है.Kawardha crime news