कवर्धा:शहर के प्रसिद्ध भोरमदेव शक्कर कारखाने में काम के दौरान स्टीम पाइप फट गया. मौके पर काम कर रहे चार मजदूर भांप की चपेट में आ गए. गंभीर रुप से झुलसे सभी मजदूरों को कवर्धा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों मजदूरों को आनन फानन में शहर के निजी अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?: बताया जा रहा है कि आम दिनों की तरह कारखाने में काम चल रहा था. रविवार को सुबह 12 बजे अचानक मेन मशीन के पास धमाका हुआ. हादसे के वक्त स्टीम पाइप के पास चार मजदूर काम कर रहे थे, जो उसकी चपेट में आ गए. कारखाने में काम करने वाले दूसरे मजदूरों को जैसे ही हादसे की खबर लगी, तुरंत मशीनों को बंद कर दिया गया. मशीन बंद होने के बाद पता चला कि स्टीम पाइप में ही विस्फोट हुआ है, जिससे चार मजदूर झुलस गए हैं. मौके पर तत्काल कारखाने के प्रबंधक पहुंचे और घायलों को पहले अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए.