कवर्धा: कलेक्टर ऑफिस के पास अचानक एक चलती बाइक में आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई. बाइक सवार सहायक खाद्य निरीक्षक अधिकारी आनंद तम्बोली ने सूझ-बूझ के साथ बाइक से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.
चलती बाइक में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे खाद्य निरीक्षक अधिकारी - कवर्धा
चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा तफरी मच गई. बाइक सवार ने अपनी सूझ-बूझ से बाइक से कूदकर जान बचाई.
चलती बाइक में लगी आग
बता दें कि कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सहायक खाद्य निरीक्षक अधिकारी बाइक से अपने कार्यालय जा रहा था. उसी दौरान अचानक विश्राम गृह के पास बाइक में आग लग गई. बाइक में आग लगी देख बाइक सवार फौरन वाहन छोडकर दूर जा खड़ा हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक में लगी आग को बुझाया.
चलती बाइक में लगी आग
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, सभी सुरक्षित है.