कवर्धा:कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के साथ राज्य सरकार कुपोषण के खिलाफ अभियान चला रही है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुपोषण भगाने के लिए कवर्धा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मैदान में उतर गई हैं. ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के घर पहुंचकर कुपोषण से लड़ने की क्षमता विकसित करने वाले पौष्टिक आहार बांट रही हैं. घर-घर पहुंचकर बच्चों के माता-पिता और घर के बुजुर्गों को कोराना वायरस के दूसरे लहर के संक्रमण को रोकने और कोरोना वैक्सिनेशन कराने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं.
घर पहुंचकर लोगों को कर रहीं जागरूक
आंगनबाड़ी कार्यकताएं डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों को कोरोना और कुपोषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग करने की अपील भी कर रही हैं. बच्चों को पौष्टिक आहार रेडी टू ईट का सेवन कराने और घर के बड़े बुजुर्गों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की सलाह दे रही हैं. घर के सभी सदस्यों से कोरोना वैक्सिनेशन कराने की अपील भी कर रही हैं, साथ ही समाजिक-भीड़ वाली जगहों में जाने से बचने और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं.
वैक्सिनेशन के बाद भी सामाजिक दूरी का पालन करने, सर्दी-खांसी, सिर दर्द होने पर अपने पास के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना टेस्ट कराने और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करने की समझाइश दे रही हैं.