छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राइस मिल के वर्कर्स से लूट का मामला: 9 लाख 50 हजार बरामद, आरोपी की तलाश जारी - कवर्धा राइस मिल वर्कर से लूट

कवर्धा के जंगलपुर के पास हुई लूट की घटना में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कवर्धा के नारायण चन्द्रवंशी के मकान में पुलिस ने छापामारा. मकान के वाशिंग मशीन से 9 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया. वहीं पुलिस फरार नारायण की तलाश में जुटी हुई है.

kawardha crime news
राइस मिल के वर्कर्स से लूट मामले में 9 लाख 50 हजार बरामद

By

Published : Jul 10, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 7:39 PM IST

कवर्धा:जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत जंगलपुर में हुई 71 लाख 57 हजार की लूट का खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है. लूट की रकम के 9 लाख 50 हजार रुपए शुक्रवार की सुबह आयोध्या नगर के नारायण चन्द्रवंशी के मकान से बरामद किए गए हैं. रुपए को वाशिंग मशीन में छुपा कर रखा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी नारायण फरार बताया जा रहा है.

राइस मिल के वर्कर्स से लूट मामले में 9 लाख 50 हजार बरामद

इस मामले में राइस मिल के मालिक ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी. चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर सभी पर नजर रखी गई थं. छानबीन के बाद शुक्रवार की सुबह कवर्धा के नारायण चन्द्रवंशी के मकान में पुलिस ने छापामारा. वाशिंग मशीन से 9 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस फरार नारायण की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, हालांकि पुलिस पूरे मामले में अभी कुछ भी नहीं बोल रही है.

पढ़ें- कवर्धा: राइस मिल के वर्कर्स से 71 लाख 57 हजार की लूट, आरोपियों की तलाश जारी

6 जुलाई को कवर्धा में एक राइस मिल के दो मुंशियों से दो अज्ञात लोगों ने लाखों रुपए लूट लिए. जिले के एक राइस मिल के मालिक ने अपने दो वर्कर्स को 71 लाख 57 हजार रुपए दिए थे. दोनों मुंशी इस बड़ी रकम को लेकर बिलासपुर के किसी व्यापारी को देने जा रहे थे. रास्ते में ही दो लोगों ने उनसे लाखों रुपए लूट लिए.

ये था घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, दोनों मुंशी निकले ही थे कि कुछ दूर आगे जाने के बाद जंगलपुर और कुंडा थाने के बीच दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए. अज्ञात लोगों ने दोनों मुंशी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया और उनकी गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया. आरोपियों ने मुंशियों को कट्टा दिखाकर 71 लाख 57 हजार रुपए लूट लिए. दोनों वर्कर्स ने मालिक को पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद राइस मिल मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी.

Last Updated : Jul 10, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details