छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: जुआ खेलते 7 पुलिसकर्मी सहित एक नगर सैनिक गिरफ्तार - Kawardha SP KL Dhruv action

कवर्धा पुलिस ने सूने मकान में जुआ खेलते 7 पुलिसकर्मी सहित एक नगर सैनिक को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार किए गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

8 people arrested including 7 policemen for gambling in kawardha
कवर्धा में जुआ खेलते पकड़े गए 8 पुलिसकर्मी

By

Published : Jul 27, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 7:34 PM IST

कवर्धा:कवर्धा पुलिस ने सूने मकान में जुआ खेलते सात पुलिसकर्मी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से 25 हजार 700 रुपये नकद जब्त किया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

कवर्धा में जुआ खेलते पकड़े गए 8 पुलिसकर्मी

मामला कवर्धा सिटी कोतवाली के घोटिया रोड का है, जहां कवर्धा एसपी केएल ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सूने मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर एसपी ने तत्काल टीम बनाई और उन्हें रवाना किया. मौके पर पहुंचकर टीम ने छापेमारी करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सात पुलिसकर्मी और एक नगर सैनिक शामिल था. कवर्धा पुलिस ने जुआरियों के पास से 27 हजार 7 सौ रुपये नकद जब्त किया है.

कवर्धा में जुआ खेलते पकड़े गए पुलिसकर्मी

गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार साहू, रामविलास आडिले, रेखलाल सोनकर, आसिफ खान, विजय धुर्वे, राजू शतक, राधेश्याम बर्वे और मुकेश शर्मा शामिल हैं. बता दें कि सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी संतोष ठाकुर ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर जुआ एक्ट के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

लगातार बढ़ रहे अपराध

बता दें, छत्तीसगढ़ में जुआ का केस बढ़ते ही जा रहा है. अलग-अलग जिलों से लगातार जुआरियों के पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस भी लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बल्कि इनमें अब पुलिस वालों के नाम भी शामिल हो गए हैं. बता दें, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में दूसरे को जागरूक करने वाली पुलिस खुद ही अपराध कर रही है.

पढ़ें :दुर्ग: जुआ खेलते पूर्व संसदीय सचिव के बेटे समेत 10 गिरफ्तार, टीआई को नोटिस

जुआ खेलते पूर्व संसदीय सचिव के बेटे समेत 10 गिरफ्तार

इससे पहले, रविवार की शाम को यानी 26 जुलाई को दुर्ग पुलिस ने नंदनी थाना क्षेत्र के दीना बाड़ी में जुआ खेलते हुए पूर्व संसदीय सचिव के बेटे नीतू बाफना और कांग्रेस के पार्षद स्टौलिन सैमुअल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जुआ खेले जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के पास पहुंची थी, जिसके बाद SP ने CSP विवेक शुक्ला की टीम के साथ कार्रवाई की. इसके साथ ही टीआई को भी नोटिस जारी किया है. आरोप है कि जानकारी के बाद भी टीआई ने एक्शन नहीं लिया था. इसके अलावा 7 जून को बलौदाबाजार के सरसींवा पुलिस थाना क्षेत्र में 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया था. पकड़े गए जुआरियों में शासकीय कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे.

Last Updated : Jul 27, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details