छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : रेकी कर सूने मकानों को बनाते थे निशाना, 8 चोर गिरफ्तार - कवर्धा में चोर पकड़ाए

शहर के सूने मकानों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

thief arrested in kawardha
8 आरोपियों के साथ 2 नाबालिग गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:50 PM IST

कवर्धा :बीते दिनों शहर के सूने मकान में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों समेत 2 नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और कैश बरामद किया गया है. इसके साथ ही चोरी के जेवर खरीदने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 12 से ज्यादा चोरी करने का खुलासा किया है.

8 चोर गिरफ्तार

दरअसल, शहर में पिछले कई महीनों से सूने मकान में हो रही चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जिसमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना कवर्धा और तकनीकी शाखा की टीम शामिल की गई. ये विशेष टीम चोरी करने वाले आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिनकी पुलिस ने पतासाजी की.

नाबालिग की निशानदेही पर पकड़ाए आरोपी

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से एक नाबालिग के बारे में जानकारी मिली, जो काफी ज्यादा रुपए खर्च कर रहा था. सूचना के आधार पर नाबालिग से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने अन्य साथियों के साथ कवर्धा शहर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी करने का खुलासा किया.

पुलिस ने नाबालिग के पास से चोरी के रुपए बरामद किए. पूछताछ में नाबालिग ने अपने साथी नाग सुरवीर देवार, राज देवार और एक अन्य नाबालिग की जानकारी दी. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी ने कवर्धा शहर के रामनगर, गंगानगर, आजाद चौक, गायत्री मंदिर के पीछे, प्रोफेसर कॉलोनी और घोठिया रोड में चोरी करना स्वीकारा है.

जब्त किया गया सामान

पुलिस ने बताया कि, 'गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के बचे हुए करीब 8 लाख रुपए और 13 लाख 38 हजार के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने चोरी के जेवर को अर्जुन जाधव (ठाकुर पारा कवर्धा), अमित उर्फ राजा सोनी (निवासी पिपरिया) , रूपेश केसरी (पिपरिया) के पास बेचना बताया. आरोपी रवि राठौर की निशानदेही में चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों के पास से चोरी के जेवर बरामद कर लिए गए.

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details