छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा राइस मिल वर्कर लूट मामले में सभी 8 आरोपी गिरफ्तार, 71 लाख 51 हजार रुपये बरामद - कवर्धा में लूट के आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा में राइस मिल के वर्कर्स से लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. लूट के मास्टरमाइंड सहित सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपियों के पास से 71 लाख 51 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं.

robbery case in kawardha
गिरफ्त में कवर्धा लूट का मास्टरमाइंड

By

Published : Jul 12, 2020, 6:40 PM IST

कवर्धा:पुलिस ने राइस मिल वर्कर्स से लूट मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें लूट की वारदात के मास्टरमाइंड नारायण चन्द्रवंशी को दुर्ग पुलिस ने शनिवार को दुर्ग के एक होटल से गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरे आरोपी पप्पू चन्द्रवंशी को कवर्धा जिले के रैतापारा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से लूट के 3 लाख रुपए और वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई तीन बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

कवर्धा लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

कवर्धा जिले के लिए ये अबतक का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है. वहीं कवर्धा पुलिस ने लूट के इस केस को 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया.

ये था पूरा घटनाक्रम

पूरा मामला 09 जुलाई का है, जहां पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर इलाके में जिले के एक राइस मिल के मालिक ने अपने दो वर्कर्स को 71 लाख 57 हजार रुपए दिए थे. दोनों मुंशी इस बड़ी रकम को लेकर बिलासपुर के किसी व्यापारी को देने जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, दोनों मुंशी निकले ही थे कि कुछ दूर आगे जाने के बाद जंगलपुर और कुंडा थाने के बीच दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए. अज्ञात लोगों ने दोनों मुंशी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया और उनकी गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया. आरोपियों ने मुंशियों को कट्टा दिखाकर 71 लाख 57 हजार रुपये लूट लिए.

पढ़ें- राइस मिल के वर्कर्स से लूट का मामला: 9 लाख 50 हजार बरामद, आरोपी की तलाश जारी

राइस मिल मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. बाद में पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ कि जो वर्कर पैसे लेकर जा रहा था वो भी इस लूट की वारदात में शामिल था. आरोपी से पूछताछ करने पर वह अलग-अलग बयान दे रहा था, जिस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया. जिसपर घटना के दूसरे ही दिन 10 जुलाई को 1 महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 68 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं. वहीं पुलिस फरार नारायण की तलाश में जुटी रही, जिसे शनिवार को दुर्ग के एक होटल से दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया.

लूट की रकम बरामद

पढ़ें- कवर्धा: राइस मिल के कर्मचारी से लूट, 6 आरोपी गिरफ्तार, 68 लाख 50 हजार बरामद

वहीं पप्पू चन्द्रवंशी को उसके गांव रैतापारा से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बाकी के तीन लाख रुपए पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर लिए. इस पूरे वारदात को एक महिला समेत कुल 8 आरोपियों ने अंजाम दिया है. वहीं लूटे हुए 71 लाख 57 हजार में से 71 लाख 51 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं, बाकी के 6 हजार रुपए आरोपियों ने खर्च कर दिया था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी राज खुलने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details