कवर्धा: तरेगांव जंगल थाना पुलिस ने 2 साल पुराने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. जमीन विवाद के कारण आठ लोगों ने मिलकर एक आदिवासी बैगा हरिराम की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पूरी वारदात कवर्धा के तरेगांव थाना के अंतर्गत कुल्लूपानी का है. 26 दिसंबर 2018 को हरिराम बैगा को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. पेशी के बाद घर लौटते वक्त कुछ अज्ञात आरोपियों ने हरिराम की हत्या गला घोंटकर कर दी. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को महुआकोना के नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने नाले से लाश बरामद की थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हरिराम की हत्या की पुष्टि हुई. हत्या गला दबाने से हुई थी. पुलिस ने 2 साल पहले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. कई दिनों तक खोजबीन के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा और फिर जांच भी धीमी पड़ गई.