कवर्धा :जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. पंडरिया ब्लॉक के पौनी, साइहामालगी, सोड़हा, खैरवार के क्वॉरेंटाइन सेंटर से संक्रमित मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को जिले में बने कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.
कवर्धा जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 102 हो चुकी है. राहत की बात ये है की इनमें 90 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब 12 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है. जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की पंडरिया ब्लॉक के पौनी गांव में 2 मरीज, सोड़हा गांव में 2 मरीज, खैरवार गांव में 2 मरीज, साइहामालगी गांव मे 1 मरीज मिले हैं.
इनमें से 4 पुरुष, 2 महिला और 1 बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी केस क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिले है. जिले में एक्टिव केस की घटती संख्या को देखकर लोग चैन की सांस ले रहे थे लेकिन जैसे ही एक सात 7 पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई, फिर से लोग हैरत में आ गए हैं.