छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, हरकत में प्रशासन

कवर्धा जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. पंडरिया ब्लॉक के पौनी, साइहामालगी, सोड़हा, खैरवार के क्वॉरेंटाइन सेंटर से संक्रमित मरीज मिले हैं.

7 new corona positive in kawardha
कवर्धा में कोरोना के 7 नए मामले

By

Published : Jun 28, 2020, 8:20 PM IST

कवर्धा :जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. पंडरिया ब्लॉक के पौनी, साइहामालगी, सोड़हा, खैरवार के क्वॉरेंटाइन सेंटर से संक्रमित मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को जिले में बने कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.

7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

कवर्धा जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 102 हो चुकी है. राहत की बात ये है की इनमें 90 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब 12 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है. जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की पंडरिया ब्लॉक के पौनी गांव में 2 मरीज, सोड़हा गांव में 2 मरीज, खैरवार गांव में 2 मरीज, साइहामालगी गांव मे 1 मरीज मिले हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर

इनमें से 4 पुरुष, 2 महिला और 1 बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी केस क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिले है. जिले में एक्टिव केस की घटती संख्या को देखकर लोग चैन की सांस ले रहे थे लेकिन जैसे ही एक सात 7 पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई, फिर से लोग हैरत में आ गए हैं.

पढ़ें-दुर्ग: कोरोना से संक्रमित मिले 4 पुलिसकर्मी, मोहन नगर और सुपेला थाना सील

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे केस

छत्तीसगढ़ में रविवार दोपहर तक 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. राजनांदगांव से 16, बिलासपुर और कवर्धा से 7-7, दुर्ग और रायपुर से 5-5, बलौदाबाजार से 4 नए मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,654 पहुंच गई है वही एक्टिव मरीजों की संख्या 704 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details