छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिल्फी घाटी में सड़क हादसा, आपस में भिड़ी 2 कार, 7 घायल - Road accident in kawardha

कवर्धा के पंडरिया के पास चिल्फी घाटी पर देर रात दो कार आपस में भिड़ गई. इस हादसे में घायल सभी 7 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

7 Injured in road accident in chilfi ghati kawardha
चिल्फी घाटी में सड़क हादसा

By

Published : Nov 23, 2020, 2:48 PM IST

कवर्धा:चिल्फी घाटी पर देर रात को जंगलपुर के पास मध्यप्रदेश पासिंग की दो कारों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक कार रोड के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में घायल सभी 7 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

सड़क हादसा

पढ़ें- गुढ़ियारी गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम जंगलपुर के पास रात को बिलासपुर से चिल्फी घाटी मुख्य मार्ग पर बिलासपुर की तरफ से आ रही कार आपस में भिड़ गई. MP20 CK 5312 में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा सवार थे. चिल्फी घाटी की तरफ से आ रही कार MP51 CA 1151 में तीन पुरुष बैठे थे. आसपास के लोगों ने बताया कि तीनों ही नशे की हालत में थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही कार के सामने के टायर फट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details