कवर्धा: जिले में तेज आवाज वाले साइलेंसर बाइक से परेशान नगरवासियों के कोतवाली में बार-बार शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और बाइकर्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. कवर्धा शहर में इन दिनों असमाजिक तत्वों ने अपने दो पहिया वाहन बुलेट और दूसरी महंगी बाइक में तेज आवाज वाले और फटाके वाले साइलेंसर लगाकर शहर के गली-मोहल्ले, चौक-चौराहों पर ध्वनि प्रदूषण फैला रखा है. जिससे नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ज्यादा ध्वनि प्रदूषण होने से पास में अस्पताल और घरों में रहने वाले बुजुर्गों की तबियत खराब होने की संभावना बनी होती है. स्थानीय लोगों ने तेज आवाज वाले साइलेंसर बाइक से परेशान होकर इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात युवकों की पता तलाशी की गई.