छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना UPDATE: कवर्धा जिले में कुल 4592 लोग बाहर से लौटे, एक भी पॉजिटिव नहीं - कवर्धा में बाहर से आने वालों की संख्या

एक तरफ जहां दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर अपने घर को लौटने लगे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विदेशों की यात्रा पर गए लोग भी वापस घर को लौट रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अगर सिर्फ कवर्धा जिले की बात करें तो एक सप्ताह के अंदर 4 हजार 592 लोग बाहर से वापस लौटे हैं, जो प्रदेश के किसी भी जिले की तुलना में सर्वाधिक है. राहत वाली बात यह है कि इनमें किसी में भी अब तक कोरोना के लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं.

kawardha corona virus update
कवर्धा में बड़ी संख्या में बाहर से लौटे लोग

By

Published : Mar 30, 2020, 4:51 PM IST

कवर्धा:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसके मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के बीच जो भी व्यक्ति अपने घर से दूर हैं, वह अपने घर की ओर रूख कर रहा है. एक तरफ जहां दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर अपने घर को लौटने लगे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विदेशों की यात्रा पर गए लोग भी वापस घर को लौट रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अगर सिर्फ कवर्धा जिले की बात करें तो एक सप्ताह के अंदर 4 हजार 592 लोग बाहर से वापस लौटे हैं, जो प्रदेश के किसी भी जिले की तुलना में सर्वाधिक है.

बाहर से आने वालों का निरीक्षण करते स्वास्थ्यकर्मी

कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि स्वास्थ्य विभाग के पास केवल 4,592 वापसी करने वालों की लिस्टिंग है, लेकिन सूत्रों की मानें तो घर वापसी करने वालों की संख्या 6 हजार से ज्यादा है.

कवर्धा में बड़ी संख्या में बाहर से लौटे लोग

स्वास्थ्य विभाग के पास 4592 लोगों की लिस्ट

  • बोडला ब्लॉक में 488
  • पंडरिया में 992
  • सहसपुर लोहारा में 692
  • कवर्धा ग्रामीण में 976
  • कवर्धा शहर में 109 लोग वापसी किए
  • इसके अलावा 52 लोग विदेशों से आए
    कवर्धा में बड़ी संख्या में बाहर से लौटे लोग

वापसी करने वाले लोगों में लखनऊ, सूरत, नागपुर, पूर्ण, मुंबई, केरल के अलग-अलग जिलों सहित प्रदेश भर से वापसी करने वाले शामिल हैं. विदेशों से आने वालों में लंदन, सउदी अरब, दुबई की यात्रा करने वाले लोग हैं. राहत वाली बात यह है कि इनमें किसी में भी अब तक कोरोना के लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं. इतनी संख्या में लोगों का पहुंचना चिंता का भी विषय है, क्योंकि शुरुआत में कोरोना का असर नजर नहीं आता. जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, बीमारी नजर आने लगती है, तब तक स्थिति चिंताजनक हो चुकी होती है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में चिंता जाहिर करते हुए घर में ही रहने की सलाह दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details