छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: 40 किलो गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार, ओडिशा से हो रही थी तस्करी - मध्यप्रदेश ले जा रहे 40 किलो गांजा जब्त

चिल्फी पुलिस ने ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जा रहे 40 किलो गांजा को जब्त किया है. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी गांजा मध्यप्रदेश बेचने के लिए ले जा रहा था.

40 kg hemp carrying Odisha to Madhya Pradesh in Kawardha
कवर्धा में 40 किलो गांजा जब्त

By

Published : Feb 2, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 5:46 PM IST

कवर्धा:चिल्फी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी करने के दौरान 40 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजे को ओडिशा से मध्यप्रदेश खपाने ले जा रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

कवर्धा में 40 किलो गांजा जब्त

चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर से मध्यप्रदेश की ओर एक सफेद कार जा रही है, जिसमें बैठे हुए युवक की गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. सूचना मिलते ही चिल्फी पुलिस हरकत में आई और नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान उक्त सफेद रंग की कार वहां पहुंची. पुलिस की पूछताछ में युवक ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने वाहन की जांच करने पर वाहन से 40 किलो गांजा बरामद किया.

पढ़ें- दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शराब की बड़ी खेप बरामद, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

पुलिस से पूछताछ करने पर आरोपी ने खुद को ओडिशा का बताया जो गांजा बेचने मध्यप्रदेश जा रहा था. जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details