कबीरधाम: जिले के साथ-साथ अब शहर भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. आज (मंगलवार) को एम्स से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कवर्धा शहर में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद से कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित शहर में दहशत का माहौल है.
चार नए संक्रमितों में एक व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय में लेखापाल के रूप पदस्थ है, वहीं आदर्श नगर के 2 दुकान संचालक और पॉली पारा का एक व्यक्ति भी संक्रमितों में शामिल है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की.
व्यापारियों का सैंपल लिया जा रहा
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्ति सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन पर थे. जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर केशव ध्रुव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिला सर्विलेंस की टीम पूरे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर इसके रोकथाम के लिए सैंपल लिए जा रहे है. इसके अलावा कवर्धा शहर में व्यापारियों का भी सैंपल लिया जा रहा है.