छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: पान दुकान में चोरी के बाद आग लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - कवर्धा क्राइम न्यूज

कवर्धा के नवीन बाजार में रविवार रात बदमाशों ने पान की दुकान में चोरी करने के बाद दुकान में आग लगा दी थी. आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

4 accused of theft arrested
चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2020, 10:25 AM IST

कवर्धा: पुलिस ने चोरी और आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी युवक कवर्धा के रहने वाले हैं. मामला नवीन बाजार का है, जहां रविवार की रात बदमाशों ने पान की दुकान में चोरी करने के बाद दुकान को आग लगा दी थी.

पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया और मामले की सूचना थाने में दी. फायर ब्रिगेड फौरन मौके पर पहुंची और पान ठेले में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दुकान मे लगभग 14 हजार रुपए का सामान और 30 हजार रुपए का ठेला जलकर खाक हो गया है. कुल 44 हजार का नुकसान हुआ है. पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को दुकान का ताला टूटा हुआ मिला, तब पुलिस को शक हुआ की दुकान में चोरी के बाद आरोपियों ने अपराध छिपाने के लिए आग लगाई होगी.

मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध आरोपी से थाने में पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया और घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम बताए. जिसमें पुलिस ने एक नबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें-गौरेला: पुलिस के हत्थे चढे़ गांजा तस्कर गैंग के 2 फरार आरोपी

किसी को शक ना हो इसलिए लगाई आग

थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबलिग भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details