कवर्धा: चिल्फी पुलिस को एक बार फिर गांजा तस्करों को धर दबोचने में बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग गाड़ियों से 135 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजे और वाहन की अनुमानित कीमत 17 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है. चिल्फी पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, चिल्फी थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक कार और दूसरा मालवाहक वाहन आ रहा है, जिसमें बैठे हुए व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध है. सूचना के बाद चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने तत्काल नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की.
11 लाख का गांजा जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
85 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद
मुखबिर की सूचना के आधार पर एक कार चेकपोस्ट पर आकर रुकी. कार में दो लोग सवार थे, जिनसे जब पुलिस ने पूछताछ की, तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग की, तो इससे 85 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया, दोनों आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर वाहन और गांजे को जब्त कर लिया. जब्त गांजे की कीमत लगभग 9 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं आरोपियों ने खुद को मध्यप्रदेश का निवासी बताया है, जो रायपुर जा रहे थे.