छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: फर्जी दस्तावेज से लिया था 5 साल पहले लोन, चारों आरोपी पहुंचे जेल - Kunda police station

कुन्डा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेज से 1, 65000 हजार का लोन लिया था, जिसपर सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई की है.

4-accused-arrested-for-cheating-in-kunda-police-station-area-of-kawardha
धोखाधड़ी केस में 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 4:40 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 2:17 PM IST

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के कुन्डा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. 5 साल पहले पीड़िता भागो बाई के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण लेकर धोखाधड़ी किया गया था, जिसपर पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

KCC ऋण लेकर धोखाधड़ी

बच्चों में मामूली बात को लेकर हुआ झगड़ा, एक बच्चे के दादा ने दूसरे के पिता पर फेंका एसिड

दरअसल, पीड़िता भागो बाई के नाम पर पंडरिया इलाहाबाद बैंक से KCC के माध्यम से चारों आरोपियों ने फर्जी तरीके से लोन लिया था. आरोपियों में मथुरा प्रसाद सतनामी, कौशल बर्मन, विद्याचरण ऊर्फ प्रकाश जांगडे, भगवती बाई शामिल हैं. इन्होंने भागो बाई की जमीन का नक्शा खसरा, फर्जी सील, राशन कार्ड, परिचय पत्र समेत अन्य दस्तावेज बनाकर KCC लोन 1, 65000 रुपये ले लिए. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है.

धोखाधड़ी केस में 4 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा राइस मिल वर्कर लूट मामले में सभी 8 आरोपी गिरफ्तार, 71 लाख 51 हजार रुपये बरामद

पुलिस ने सभी आरोपियों को भेजा जेल

इसमें थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी निमितेश सिंह, उप निरीक्षक नरेन्द्र साहू, उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक चिन्ताराम देशमुख, आरक्षक अरूण बघेल, आरक्षक कोमल किशोर, नगर सैनिक रवि राजपूत और महेन्द्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा. मथुरा प्रसाद सतनामी, कौशल बर्मन, विद्याचरण ऊर्फ प्रकाश जांगडे, भगवती बाई को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details