कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के कुन्डा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. 5 साल पहले पीड़िता भागो बाई के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण लेकर धोखाधड़ी किया गया था, जिसपर पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
बच्चों में मामूली बात को लेकर हुआ झगड़ा, एक बच्चे के दादा ने दूसरे के पिता पर फेंका एसिड
दरअसल, पीड़िता भागो बाई के नाम पर पंडरिया इलाहाबाद बैंक से KCC के माध्यम से चारों आरोपियों ने फर्जी तरीके से लोन लिया था. आरोपियों में मथुरा प्रसाद सतनामी, कौशल बर्मन, विद्याचरण ऊर्फ प्रकाश जांगडे, भगवती बाई शामिल हैं. इन्होंने भागो बाई की जमीन का नक्शा खसरा, फर्जी सील, राशन कार्ड, परिचय पत्र समेत अन्य दस्तावेज बनाकर KCC लोन 1, 65000 रुपये ले लिए. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है.