कवर्धा:छत्तीसगढ़ में इस बार रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी हुई है. प्रदेश में अबतक 91 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी की गई है. कवर्धा जिले में भी धान खरीदी पूरी कर ली गई है. खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 39 लाख 34 हजार 698 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. जिले के 95 हजार 929 किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा है. सरकार की ओर से अब तक 761.89 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खाते में किया गया है.
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन के लिए कुल 1 लाख 433 कृषकों ने पंजीयन कराया था. पंजीकृत किसानों में से 17 हजार 28 किसानों ने 11 हजार 593 हेक्टेयर भूमि का धान विक्रय के लिए नवीन पंजीयन कराया है. कलेक्टर ने बताया कि 29 जनवरी को जिले के 126 किसानों ने 3 हजार 520 क्विंटल धान का विक्रय किया है.
जिले में क्रय किए गए धान की वेरायटी
- 9 लाख 26 हजार 372 क्विंटल मोटा धान
- 22 लाख 95 हजार 728 क्विंटल पतला धान
- 7 लाख 12 हजार 597 क्विंटल सरना धान