छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा 39 लाख मीट्रिक टन धान - कवर्धा में धान खरीदी

कवर्धा जिले में इस बार 39 लाख 34 हजार 698 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. सरकार की ओर से अब तक 761.89 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खाते में कर दिया गया है.

kawardha paddy purchase
धान की खरीदी

By

Published : Jan 31, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 12:41 PM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ में इस बार रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी हुई है. प्रदेश में अबतक 91 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी की गई है. कवर्धा जिले में भी धान खरीदी पूरी कर ली गई है. खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 39 लाख 34 हजार 698 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. जिले के 95 हजार 929 किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा है. सरकार की ओर से अब तक 761.89 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खाते में किया गया है.

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन के लिए कुल 1 लाख 433 कृषकों ने पंजीयन कराया था. पंजीकृत किसानों में से 17 हजार 28 किसानों ने 11 हजार 593 हेक्टेयर भूमि का धान विक्रय के लिए नवीन पंजीयन कराया है. कलेक्टर ने बताया कि 29 जनवरी को जिले के 126 किसानों ने 3 हजार 520 क्विंटल धान का विक्रय किया है.

जिले में क्रय किए गए धान की वेरायटी

  • 9 लाख 26 हजार 372 क्विंटल मोटा धान
  • 22 लाख 95 हजार 728 क्विंटल पतला धान
  • 7 लाख 12 हजार 597 क्विंटल सरना धान

जिले में पंजीकृत कुल 51 राइस मिलों के द्वारा धान के कस्टम मीलिंग के लिए 11 लाख 15 हजार 410 क्विंटल धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से किया जा चुका है. इसी तरह जिले के दो संग्रहण केंद्रों में 8 लाख 45 हजार 320 क्विंटल धान का उठाव केंद्रों से किया गया है. उपार्जित किए गए धान की कस्टम मीलिंग कर नागरिक आपूर्ति निगम में 2 लाख 86 हजार 910 क्विंटल चावल जमा किया जा चुका है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, 95.38 प्रतिशत किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा धान

बीते साल से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन
बीते साल 2019-20 में धान विक्रय के लिए जिले में 85 हजार 474 किसानों ने 1 लाख 462 हेक्टेयर भूमि का पंजीयन कराया था. इसमें से 8 हजार 576 कृषकों ने 97 हजार 472 हेक्टेयर भूमि का 33 लाख 70 हजार 550 क्विंटल धान का विक्रय किया था. धान बेचने वाले किसानों की संख्या इस साल सबसे अधिक है. इस साल कुल 1 लाख 433 किसानों ने पंजीयन कराया है. कुल पंजीकृत रकबा 1 लाख 10 हजार 241 हेक्टेयर है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details