कवर्धा : पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 39 लाख 20 हजार रुपए जब्त किए हैं. साथ ही कार में सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि ये रकम चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर अवैध धान परिवहन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए प्रदेश की सीमा पर चेकिंग जारी है.
12 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश सीमा के चिल्फी थाना क्षेत्र में एक सफेद कार को शक के आधार पर पुलिस ने रोका. इस दौरान युवक की संदिग्ध गतिविधियां देख कार की तलाशी ली गई. कार की डिग्गी से 39 लाख 20 हजार रुपए मिले.