छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: टापू बने कई गांव, 4 परिवार के 34 लोगों का किया गया रेस्क्यू - कवर्धा में बाढ़

कवर्धा जिले में बारिश का कहर जारी है. पिपरिया थाना के बानो गांव में फोंक नदी में बाढ़ आने से 4 परिवार के 34 लोग फंसे पानी के बीच फंस गए थे. जिन्हें होमगार्ड की टीम को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

heavy rain in kawardha
बारिश का कहर

By

Published : Aug 20, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 5:15 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश में कहर बरपा रखा है. कई जिलों में बीते सात से आठ दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. कवर्धा जिले के पिपरिया थाना के बानो गांव में फोंक नदी में बाढ़ आने से 4 परिवार के 34 लोग पानी के बीच फंस गए. जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई.

बाढ़ में फंसे 34 लोगों का किया गया रेस्क्यू

34 लोगों के फंसे होने की सूचना पर होमगार्ड की टीम को रेस्क्यू को लिए भेजा गया. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच सभी को सुरक्षित निकाल लिया है. टीम ने सभी 34 लोगों को गांव के शासकीय भवन में सुरक्षित रखा गया है. दरअसल, कवर्धा जिले मे भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. नदी के आसपास बसे गांव में बाढ़ की स्तिथि बन गई है. पिपरिया थाना क्षेत्र के बानों गांव में भी यहीं स्तिथि देखने को मिली है. जहां नदी किनारे बसे चार परिवार के लगभग 34 लोग फंस गए थे.

कवर्धा में बाढ़

बताते हैं, नदी का बहाव इतनी तेज है कि किसी को नदी पार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. वहीं बढ़ते जलस्तर के कारण नदी किनारे बने मकान टापू में तब्दील हो चुके है. हालांकि प्रशासन को जानकारी मिलते ही जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जा रही है.

पढ़ें-बीजापुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त और मवेशियों की मौत

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने नदी किनारे बसे घरों को खाली करने को कह दिया है. साथ ही रेस्क्यू टीम को नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने को कहा है. सभी को सरकारी भवन में रखने के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 20, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details