कवर्धा:पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक ममता चन्द्राकर की 30 किलोमीटर लंबी सड़क बनाए जाने की पहल यहां रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुई. राज्य सरकार ने देवरी (मरका) से पंडरिया तक 30 किलोमीटर के सड़क निर्माण को एडीबी की सहायता से साल 2020 से 2024 परियोजना में शामिल कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें नई सड़क मिलेगी. मरका से दामापुर, घोरभाठा होते हुए कुंडा तक 30 किलोमीटर तक की सड़क बीते कई वर्षों से बेहद जर्जर और खस्ताहालत में स्थिति में थी. इसकी वजह से आसपास के ग्रामीणों को यहां से आवागमन करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे.