कबीरधाम: जिले के तरेगांव क्षेत्र के दलदली बरघाट में गुरुवार देर शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिलाएं खेत से काम करके लौट रही थी, तब ये घटना हुई. मृतकों में सेमबती मरकाम, अमरबती धुर्वे और रामप्यारी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद मौसम में आचानक बदलाव हुआ और शाम होते-होते जिले में तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने लगी. इसी बीच खेत से काम करके घर लौट रही तीन महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. वहीं अंधेरा होने के बाद भी जब महिलाएं घर नहीं लौटी तो उनके परिजनों ने उन्हें ढूंढने खेत की ओर पहुंचे, जहां तीनों महिलाएं बेसुध पड़ी हुई थी.