छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: IPL में सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरिए गिरफ्तार

IPL मैच के रोमांच के साथ ही प्रदेश में सट्टे का कारोबार भी शुरू हो जाता है. इस दौरान लाखों के सट्टे खेले जाते हैं. प्रदेशभर में पुलिस सक्रियता से इन सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने में जुट गई है. इसी कड़ी में कवर्धा पुलिस ने रविवार को आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Oct 12, 2020, 1:00 PM IST

कवर्धा : आईपीएल 2020 यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरू होते ही जिले में सट्टेबाज और खाईवाल सक्रिय हो गए हैं. रोज मैच पर लाखों का दांव लगाया जा रहा है. IPL 2020 में लोग अपने सट्टे का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस ने पैनी नजर बनाकर रखी है. IPL की शुरुआत के साथ ही सट्टा खेलने और खिलाने वालों की धरपकड़ में पुलिस लग चुकी है. इसी कड़ी में कवर्धा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को तीन लोगों को सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी

तीनों सटोरियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के भोजली तालाब के पास हाईटेक तरीके से एक युवक मोबाइल पर सट्टा खिला रहा है, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो मोबाइल और कैश जब्त किया गया है.

पढ़ें:IPL मैच में सट्टा : 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा की सट्टा-पट्टी जब्त

वहीं दूसरे आरोपी संदीप निर्मलकर को गंगानगर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 1 मोबाइल और कैश जब्त किया गया है. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनपुरी गांव में भी एक युवक आईपीएल मैच में खिलाड़ियों की हार-जीत पर सट्टा खिला रहा है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी बलदेव साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल और 12 हजार 300 रुपए नकद जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से कुल 13 हजार रुपए नकद और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं.

हाईटेक तरीके से खेला जा रहा सट्टा

IPL का सुरूर पूरे देश के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. IPL सीजन शुरू होते ही सभी मैच प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ जाती है. इस दौरान सट्टा बाजार भी अपने चरम पर रहता है. इसके शुरू होते ही सट्टा खिलाने वाले सटोरी हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर IPL में सट्टा लगाते हैं.

पुलिस की तैयारी पूरी

बता दें कि 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है. इसके साथ ही सट्टा लगाने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस लगातार इनकी धरपकड़ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details