कवर्धा: जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के चियादाड़ गांव में मंगलवार को तेज बारिश की वजह से किलकिला नदी अपने उफान पर थी. बाढ़ को देखने के लिए दो साल की बच्ची सीमा धुर्वे अपनी बड़ी बहन संगीता धुर्वे के साथ वहां गई हुई थी, जहां पैर फिसलने से बच्ची नदी में गिर गई. बच्ची की मौत हो गई है, जिसका शव बरामद कर पुलिस ने परिवारवालों को सौंप दिया है.
पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं कवर्धा के चियादाड़ गांव में किलकिला नदी का उफान देखने के लिए एक बच्ची को लेकर उसकी बड़ी बहन नदी के पास गई हुई थी. दोनों बहनें नदी के किनारे खड़ी थीं, जहां बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई. घटना की सूचना बड़ी बहन ने घर जाकर परिजनों को दी.
कीचड़ में फंसा मिला बच्ची का शव