छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नदी में पैर फिसलने से हुई 2 साल की बच्ची की मौत, लापरवाही ने ली जान - नदी में गिरने से बच्ची की मौत

कवर्धा के चियादाड़ गांव में किलकिला नदी का उफान देखने के लिए दो साल की बच्ची को लेकर उसकी बड़ी बहन नदी के पास गई हुई थी. नदी के किनारे कीचड़ में पैर फिसलने की वजह से बच्ची नदी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्ची का शव वहां से 10 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में कीचड़ में फंसा मिला.

kawrdha child death news
नदी में पैर फिसलने से बच्ची की मौत

By

Published : Jul 16, 2020, 12:58 PM IST

कवर्धा: जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के चियादाड़ गांव में मंगलवार को तेज बारिश की वजह से किलकिला नदी अपने उफान पर थी. बाढ़ को देखने के लिए दो साल की बच्ची सीमा धुर्वे अपनी बड़ी बहन संगीता धुर्वे के साथ वहां गई हुई थी, जहां पैर फिसलने से बच्ची नदी में गिर गई. बच्ची की मौत हो गई है, जिसका शव बरामद कर पुलिस ने परिवारवालों को सौंप दिया है.

पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं कवर्धा के चियादाड़ गांव में किलकिला नदी का उफान देखने के लिए एक बच्ची को लेकर उसकी बड़ी बहन नदी के पास गई हुई थी. दोनों बहनें नदी के किनारे खड़ी थीं, जहां बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई. घटना की सूचना बड़ी बहन ने घर जाकर परिजनों को दी.

नदी में पैर फिसलने से बच्ची की मौत

कीचड़ में फंसा मिला बच्ची का शव

बच्ची को खोजने के लिए परिजन नदी के पास गए, लेकिन तेज बहाव होने की वजह से बच्ची आगे बह चुकी थी. बुधवार की शाम करीब 10 किलोमीटर दूर बोरीकछार गांव में बच्ची का शव कीचड़ में फंसा मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें- बहते पानी में बुजुर्ग हुआ लापता, 24 घंटे से तलाश जारी

जब नदी-नाले उफान पर हों, तो उसके आसपास जाना जानलेवा हो सकता है. लोगों को इससे बचना चाहिए, ताकि उन्हें नुकसान न पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details