कवर्धा:भीषण गर्मी के बाद गुरुवार शाम मौसम अचानक बदलाव के साथ जिले के कई इलाकों तेज आंधी और बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने एक बच्चे की मौत हो गई.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, एक बुरी तरह से झुलसा - अंबिकापुर
आकाशीय बिजली गिरने एक बच्चे की मौत हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी है.
वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक और बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी है.
घर के बाहर खेल रहा था बच्चा
बताया जा रहा है रामनगर में रहने वाले दो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी आचानक तेज बारिश शुरू गई. बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी जिसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गए. जिसे बाद आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. हादसे में दूसरा बच्चा भी बुरी तरह से झुलस गया है. जिसका इलाज जारी है.