कवर्धाः सहकारी समिति में 400 कर्मचारियों के इस्तीफे से हड़कंप मच गया. इतनी संख्या में कर्मचारियों के इस्तीफे (employees resignations) के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर ने 16 राइस मिलर्स को 3 साल के लिए ब्लैड लिस्टेड कर दिया है. जबकि 1 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. समय पर धान उठाव नहीं करने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि कवर्धा के धान खरीदी केंद्रों में लंबे अरसे से धान का उठाव नहीं हुआ था.जिसकी वजह से कर्मचारियों में भी गुस्सा था.इसलिए जिले भर से 94 समितियों में काम करने वाले 400 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. धान खरीदी केंद्रों में 5 लाख क्विंटल से ज्यादा धान का उठाव नहीं हो पाने से कर्मचारी नाराज हैं. समिति के नाराज कर्मचारियों का कहना था कि धान का उठाव नहीं होने से समितियों को नुकसान हो रहा है.इसके चलते उनको तीन माह से वेतन भी नहीं मिल पाया था. वहीं बारिश की वजह से धान खराब हो रहे थे. यही वो कारण था जिसकी वजह से कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी और मिलर्स पर कार्रवाई हुई.
इन राइस मिलर्स को मिला नोटिस