छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीन लग्जरी कार से 155 पेटी अवैध शराब जब्त, 4 गिरफ्तार - फरार आरोपियों की तलाश जारी

शराब तस्करी अभियान के तहत कुकदूर पुलिस ने तीन संदिग्ध गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. पुलिस ने कार में मौजूद चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 24, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 6:30 PM IST

कवर्धा : जिले में लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. कुकदूर थाना इलाके में तीन लग्जरी कार में 155 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

कुकदूर पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के बजाक रोड से छत्तीसगढ़ की ओर तीन लग्जरी कार तेज रफ्तार से आ रही हैं. सूचना मिलते ही सीमा पर तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन तस्कर पुलिस को देखकर गाड़ी को और तेजी से चलाते हुए निकल गए.

अवैध शराब जब्त

30 लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त
पुलिस ने कुकदूर के पास नाकेबंदी कर तीनों गाड़ियों को रोक कर भाग रहे 4 आरोपियों को पकड़ लिया. लेकिन 2 आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस की ओर से कारों की तलाशी लेने पर तीनों कार से 155 पेटी देशी शराब मिली. तस्करों के पास से कुल 30 लाख 44 हजार रुपए की शराब और गाड़ी जब्त की है.

पढ़े:अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर कार्रवाई, करीब 4 लाख का गांजा बरामद

फरार आरोपियों की तलाश जारी
आरोपी शराब को हरियाणा से खरीद कर छत्तीसगढ़ में बेचने ला रहे थे. पुलिस ने चारों आरोपी के विरोध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details