छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में तेज रफ्तार का कहर, फिर वाहन पलटने से एक ही परिवार के 15 लोग घायल - chhattisgarh news

कवर्धा (Kawardha) जिले के घानीखुटा घाट (Ghanikhuta Ghat) के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन (High speed pickup vehicle) पलट गई, जिसमें 15 लोग घायल (15 people injured) हो गये. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहा है. घायलों में महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हैं.

High speed havoc in Kawardha
कवर्धा में तेज रफ्तार का कहर

By

Published : Oct 1, 2021, 1:21 PM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha)जिले में तेज रफ्तार वाहन अब लोगों पर कहर बरपा रही है. बुधवार की रात माजदा वाहन (Mazda vehicle) पलटने से 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. वहीं, एक बार फिर वहीं, घानीखुटा घाट (Ghanikhuta Ghat)के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन(High speed pickup vehicle) पलट गई, जिसमें 15 लोग घायल (15 people injured) हो गये. घायलों में महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हैं.

मध्य प्रदेश बालाघाट (Madhya Pradesh Balaghat) से पितर कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार की वाहन पलटी और 15 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए. घायलों में पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हैं. सभी को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

घटना घानीखुटा घाट के पास घटी

मामला कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना अंतर्गत ग्राम घानीखुटा घाट के पास का है. सभी को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग रायपुर कारा गांव के रहने वाले हैं. जो मध्य प्रदेश के बालाघाट पितर कार्यक्रम से लौट रहे रहे थे. इसी दौरान धानीखुटा घाट के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे वाहन में बैठे महिला, बच्चे, पुरूष सभी घायल हो गए.

पिकअप में सवार होकर 'रोजी' कमाने जा रहे थे 40 लोग, तेज रफ्तार से हुआ बेकाबू, 10 की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती हुए घायल

स्थानीय लोगों की मदद से सभी को 108 एम्बुलेंस से लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

बुधवार भी माजदा वाहन पलटने से 45 लोग हुए थे घायल

इसी जगह में बुधवार की रात भी एक माजदा वाहन पलटी थी, जिसमें लगभग 45 लोगों घायल हुए थे. जिन्हें कवर्धा के उपपुलिसअधीक्षक की मदद से लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहीं, एक बार फिर उसी जगह में यह दुर्घटना घटी है.बताया जा रहा है कि कवर्धा में अक्टूबर का पहला तारीख दुर्घटनाओं से भरा रहा. कवर्धा में दो अलग-अलग जगह बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पहली दुर्घटना कवर्धा सिटी कोतवाली के अंतर्गत ग्राम झांडी का है और दूसरा मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र के घांनीखुटा घाट का जहां पिकअप वाहन पलट गई और 15 लोग एक ही परिवार के घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details