कवर्धा: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही अब बर्ड फ्लू की भी दहशत बनी हुई है. पंडरिया नगर पंचायत के एक घर की छत पर 13 रेड मुनिया बर्ड मरी हुई हालत में मिलीं. जिसके बाद लोग बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जता रहे हैं. वन विभाग मृत पक्षियों को अपने कब्जे में कर जांच में जुट गई है.
पंडरिया के जिस घर में मरी हुई रेड मुनिया बरामद हुई है उसके मकान मालिक पालन सिंह ठाकुर का कहना है कि रोज सुबह उनकी छत पर बहुत सी पक्षियां आकर बैठती हैं. लेकिन गुरूवार शाम लगभग 6 बजे वे छत पर गए तो वहां 13 रेड मुनिया नाम की पक्षियां मृत अवस्था में पड़ी मिलीं. तब उन्होंने वन विभाग को मामले की जानकारी दी.