कवर्धा: कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रबेली और ग्राम जिंदा के धान खरीदी केंद्र से 120 क्विंटल धान जब्त किया गया. जिला प्रशासन लगातार खरीदी केंद्रों पर नजर बनाए हुए है.
ग्राम जिंदा के धान खरीदी केंद्र में रामनुज साहू धान बेचने पहुंचा था. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम सोसाइटी पहुंची और रामनुज साहू से पूछताछ की. किसान के पास धान बेचने का कोई टोकन नहीं था. तहसीलदार ने धान को जब्ती कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं रबेली के धान खरीदी केंद्र में किसान जुड़वन जायसवाल अपना पुराना धान खपने की कोशिश कर रहा था. समिति द्वारा जांच में पता चला कि बाजार से अवैध तरीके से धान की खरीदी कर उसे मंडी में खपाने की तैयारी हो रही है. तहसीलदार द्वारा दोनों बिचौलियों से 120 क्विंटल धान जब्त कर लिया गया.