छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नदी में डूबने से बच्चे की मौत, 22 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव

जिले की अर्पण नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे का शव 22 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन.

By

Published : Aug 12, 2019, 8:06 AM IST

कवर्धा: जिले की एक नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. मृतक अपने दोस्तों के साथ दूसरे गांव की नदी में नहाने गया हुआ था. तेज बहाव की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.

child drown in river in kawardha

जिले के पिपरिया इलाके के आंछी गांव की अर्पण नदी में मृतक मनीष चंद्रवंशी अपने दोस्तों के साथ नहाने गया हुआ था. नहाने के दौरान वह अचानक तेज बहाव में चल गया. मनीष को डूबते देख साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई. पास ही मौजूद कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगाकर बच्चे की जान बचानी चाही, लेकिन तेज बहाव की चपेट में आने से मनीष देखते ही देखते डूब गया.

22 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
मनीष तेज बहाव की चपेट में आकर बह चुका था. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने कुछ देर तक नदी में लाश की खोजबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. आखिर में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मनीष की तलाश शुरू की. 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों ने शव को नदी से ढूंढ निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details