छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: बस और पिकअप में भिड़ंत, एक ही परिवार के 12 लोग घायल - kawardha news

कवर्धा में बस और पिकअप में भिड़ंत होने से 12 लोग घायल हो गए हैं.वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Jun 11, 2019, 2:40 AM IST

कवर्धा: जिले के ठाठ ढाबा के पास यात्रियों से भरी बस और पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 12 लोगों को चोटें आई है, वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी यात्री कवर्धा के रामनगर के रहने वाले हैं.

देखें वीडियो.

कवर्धा थाना अंतर्गत रामनगर के रहने वाले खान परिवार के लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इस दौरान बस के सामने गाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में बस सामने से आ रही पिकअप से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

घटना के बाद से बस ड्राइवर फरार
घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में बस सवार 12 लोगों को चोट आई है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पिकअप वाहन के ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details