छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में फहराया गया 108 फीट का भगवा झंडा

कवर्धा में अविमुक्तेश्वरानंद महराज (Avimukteshwaranand Maharaj) ने 108 फीट का (108 feet saffron flag hoisted in Kawardha) भगवा ध्वज फहराया है. यह झंडा लोहारा नाका चौक पर फहराया गया है.

108 feet saffron flag hoisted in Kawardha
कवर्धा में फहराया गया 108 फीट का भगवा झंडा

By

Published : Dec 10, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 11:06 PM IST

कवर्धा: शुक्रवार को कवर्धा में भगवा ध्वाजारोहण और धर्म सभा का कार्यक्रम शंकराचार्य जन कल्याण न्यास ट्रस्ट ( Dharma Sabha Shankaracharya Jan Kalyan Trust Trust) की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें कार्यक्रम मे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Avimukteshwaranand Maharaj) महराज समेत देशभर के 13 आखाड़ा के महामंडलेश्वर,सचिव महंतगण और बड़ी संख्या मे साधु-संत मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. सुबह 12 बजे कचहरी पारा स्थित राम जानकी मंदिर से साधु संत रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल की ओर गए. 5100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जो दोपहर 2 बजे खत्म हुई. लोहार नाका चौक में बड़ी संख्या में साधु संत और लोग मौजूद थे. यहां पर 108 फीट का भगवा झंडा महाराज अविमुक्तेश्वरानंद ने (108 feet saffron flag hoisted in Kawardha) फहराया.

108 फीट का भगवा झंडा

कवर्धा हिंसा के बाद ये दूसरा बड़ा आयोजन

इस कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कवर्धा हिंसा के बाद ये दूसरा बड़ा आयोजन साधु संतों की तरफ से किया गया था. झंडा फहराने के बाद साधु संत पीजी कॉलेज मे आयोजित धर्मसभा कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सभा को संबोधित किया.

Dhan Panchayat in Korba: कोरबा के किसानों से जानिए धान खरीदी को लेकर क्या हैं वास्तविक हालात ?

बालकदास महराज ने लोगों से की अपील

इस मौके पर बालकदास महराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, सनातन धर्म सच और सही रास्ते मे चलने वाले लोगों का धर्म है. लेकिन कुछ लोग राह से भटक गए हैं. हम और हम अपने भाई बंधु आसपास रहने वाले लोगों को धर्म का पाठ सिखाने आए हैं. मदिरा मांस से दूर रहें और आप लोग भगवान की भक्ति करें. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आज अपने दिए वचन को पूरा कर दिया है. जिस जगह पर भगवा का अपमान हुआ वहीं पर 108 फीट का ध्वज हमने लगा दिया है. उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को जो कवर्धा मे हुआ. वह निंदनीय था हम इसका विरोध कल भी करते थे. आज भी करते हैं, और आगे भी करते रहेंगे.

Last Updated : Dec 10, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details