कवर्धा: शुक्रवार को कवर्धा में भगवा ध्वाजारोहण और धर्म सभा का कार्यक्रम शंकराचार्य जन कल्याण न्यास ट्रस्ट ( Dharma Sabha Shankaracharya Jan Kalyan Trust Trust) की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें कार्यक्रम मे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Avimukteshwaranand Maharaj) महराज समेत देशभर के 13 आखाड़ा के महामंडलेश्वर,सचिव महंतगण और बड़ी संख्या मे साधु-संत मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. सुबह 12 बजे कचहरी पारा स्थित राम जानकी मंदिर से साधु संत रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल की ओर गए. 5100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जो दोपहर 2 बजे खत्म हुई. लोहार नाका चौक में बड़ी संख्या में साधु संत और लोग मौजूद थे. यहां पर 108 फीट का भगवा झंडा महाराज अविमुक्तेश्वरानंद ने (108 feet saffron flag hoisted in Kawardha) फहराया.
कवर्धा हिंसा के बाद ये दूसरा बड़ा आयोजन
इस कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कवर्धा हिंसा के बाद ये दूसरा बड़ा आयोजन साधु संतों की तरफ से किया गया था. झंडा फहराने के बाद साधु संत पीजी कॉलेज मे आयोजित धर्मसभा कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सभा को संबोधित किया.