छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

12 घंटे बाद भी नहीं मिला मासूम का सुराग, नदी में नहाने के दौरान हुआ था लापता - बच्चे को ढूढ़ने रेस्क्यू

नदी में नहाने गए एक 10 वर्षीय बच्चे की लापता होने के 12 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. गोताखोर बच्चे को ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू चला रहे हैं.

12 घंटे बाद भी नहीं मिला मासूम का सुराग

By

Published : Aug 27, 2019, 11:48 PM IST

कवर्धाःनदी में नहाने गए एक 10 साल का बच्चा अचानक तेज लहरों में बह गया. बच्चे की 12 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. बच्चे के परिजनों ने पांडातराई थाने में बच्चे के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस बच्चे को खेजने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

नदी में नहाने के दौरान हुआ था लापता

मामला पांडातराई थान के मडमडा गांव का है. जहां एक 10 वर्षीय बच्चे अपनी मां से नदी में नहाने जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके कुछ घंटे बाद एक युवती ने नदी किनारे बच्चे का कपड़ा देखी. युवती ने आसपास देखा तो कोई नहीं दिखा. जिसके बाद युवती ने कपड़े को पहचान बच्चे के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन नदी के आसपास बच्चे की तलाश करने लगे, लेकिन बच्चा नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों के मामले की जानकारी पुलिस को दी.

12 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
पुलिस ने बताया की नदी में बच्चे के बह जाने की सूचना पांडातराई थाना में दी गई थी. सूचना के बाद फौरन ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच कर गांव वालों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन नदी में उफान तेज होने के कारण पानी के अंदर तक गोताखोरों को पहुंचने में काफी मुशकिलें हो रही है. पुलिस ने कहा कि तलाश जारी है जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details