छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राइस मिल से 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निरीक्षक निलंबित - जुआरी गिरफ्तार

रेंज आईजी ने राईस मिल में छापा मार कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कवर्धा एसपी केएल धुर्वे ने कोतवाली निरीक्षक सुशील मलिक को निलंबित कर दिया है.

gambler arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 3, 2020, 3:45 PM IST

कवर्धा: रेंज आईजी ने देर रात दुर्ग से विशेष टीम भेजकर राईस मिल में छापा मार कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने 10 जुआरियों के पास से 1 लाख 35 हजार रुपये और तास की गड्डी बरामद की है. कवर्धा एसपी केएल धुर्वे ने कोतवाली निरीक्षक सुशील मलिक को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें:दुनियाभर में 2.44 लाख से अधिक लोगों की मौत, जानें वैश्विक आंकड़े

जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेंज के आइजी को कवर्धा में लाखों का जुआ खेले जाने की खबर मुखबिर से मिली, जिसके बाद दुर्ग आईजी ने दुर्ग की पुलिस टीम तैयार कर कवर्धा भेजा और संयुक्त टीम बनाकर कवर्धा से 3 किलोमीटर दूर स्थित राइस मिल में देर रात छापेमारी की और 10 जुआरियों के पास से 1 लाख 35 हजार रुपये और तास की गड्डी बरामद की है.

.फिलहाल मामले में पकडे़ गए जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं कवर्धा एसपी केएल धुर्वे ने कोतवाली निरीक्षक सुशील मलिक को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सीटी कोतवाली में नए टीआई के पद पर शिव मंगल सिंह को नियुक्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details