जशपुर: पर्यटन के विकास के उद्देश्य से कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के मार्गदर्शन में इस बार मयाली नेचर पार्क में 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले चाइम्स युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. माध्यम एम्पॉवरमेंट ऑफ ट्राइबल एण्ड रूरल ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ की तरफ से इसका आयोजन कराया जा रहा है. इस महोत्सव में एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज, सांस्कृतिक प्रोग्राम, गायन वादन, किसान मेला, मितान प्रशिक्षण, प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद और अन्य कार्यक्रम होना है. युवा महोत्सव में कृषक प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें कृषि एवं उद्यानिकी उन्नत विधि से खेती के तरीके बताए गए. राजीव युवा मितान प्रशिक्षण के तहत लोगों को ट्रेनिंग दी गई.
यह भी पढ़ें:जशपुर: पर्यटन को बढ़ावा देने मयाली डेम में बनाया जाएगा 'फ्लोटिंग रेस्टोरेंट'
13 फरवरी को है मुख्य कार्यक्रम: संध्याकालीन कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता एकल एवं सामूहिक. वायस ऑफ जशपुर फोकगीत संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिता 13 फरवरी को होगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 13 फरवरी को शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त इसमें अतिथि के रूप में क़ृषि एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे, उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री उमेश पटेल रामपुकार सिंह, उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद, विनय भगत विधायक जशपुर, प्रकाश नायक विधायक रायगढ़, चन्द्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़, मोहित केरकेट्टा विधायक पाली तानाखार, अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल,सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण भी शामिल होंगे.
मयाली डैम के सौंदर्यीकरण पर जोर : जशपुर जिले में पर्यटन की भरपूर संभावना है. जिसके कारण पर्यटन के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. मयाली डैम के विकास की योजना पर काम किया जा रहा है. आने वाले समय में यह एक अच्छा पर्यटन केंद्र बनेगा. मयाली नेचर कैम्प के रूप में इसका विकास किया जा रहा है. इसे और खूबसूरत बनाया जाएगा, जिससे टूरिस्ट यहां आते रहेंगे. इस जगह को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है.