जशपुर:जिले के बागबाहर थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक कुएं की सफाई के लिए पंप से पानी निकाल रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
काफी देर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की हुई शंका
चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि, बनगांव निवासी 29 वर्षीय मोहित पैंकरा कुएं से पानी निकालने के लिए पंप के तार को जोड़ रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिस समय हादसा हुआ उस दौरान वहां कोई भी मौजूद नही था. जब काफी देर तक ग्रामीण वापस नहीं लौटा, तब परिजनों ने जा कर देखा तो युवक मृत पड़ा था. पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है.
24 घंटे कोरोना जांच का दावा: ईटीवी भारत की पड़ताल में कहीं मरीज मिले, कहीं लटके मिले ताले
लापता नाबालिग को पांच दिन बाद भी ढूंढ नहीं पाई डोंगरगांव पुलिस
राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में नाबालिग बलिका के लापता हुए पांच दिन बीत चुके हैं. वहीं डोंगरगांव पुलिस अबतक खाली हाथ है. पुलिस मामले को अपहण मानकर जांच नहीं कर रही है. जबकि परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की है. पांच दिन बाद भी नाबालिग को डोंगरगांव पुलिस तलाश करने में नाकाम रही है. नाबालिग की मां ने रोते-बिखलते हुए ईटीवी भारत को बताया कि, लापता होने पर बेटी को कॉल किया तो मोबाइल बंद आ रहा है. शाम को नाबालिग का कॉल आया और रो-रोकर बताई की मम्मी मैं कहा हूं मुझे पता नहीं. मेरे साथ दो लड़की और दो लड़के हैं, मुझे बचा लो.फिर अचानक फोन में दूसरे लड़के की झगड़ने की आवाज के साथ कॉल कट गया. बस आखिरी बार अपनी बेटी की आवाज सुनकर थाने में इसकी जानकारी दी.