जशपुरः कोविड केयर सेंटर में कोरोना से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन योगाभ्यास (Yoga practice) कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे बड़ी समस्या है कि वे मानसिक रूप से ज्यादा परेशान होते हैं. इस मानसिक अवसाद में रहने के कारण अधिकांश मरीज जल्द स्वस्थ नहीं हो पाते और अधिकतर मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है. इस अवसाद से दूर रखने के लिए जशपुर जिले के कोविड केयर सेंटरों में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है और उन्हें प्रतिदिन सुबह योग कराया जा रहा है.
जशपुर जिले के पत्थलगांव कोविड केयर सेंटर में बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज ने मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का बीड़ा उठाया है. बीएमओ खुद सुबह-सुबह कोविड केयर सेंटर पहुंचते हैं और मरीजों को योग और अन्य कसरतें कराते हैं. मरीज स्वेच्छा से सुबह उठकर योगा में शामिल हो रहे हैं और नियमित योगाभ्यास करते हैं.
कोविड सेंटर में संगीत के साथ योग