जशपुर : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण एक युवती मौत हो गई. बताया जा रहा है युवती को मामूली सर्दी जुकाम था.जिसका इलाज करवाने के लिए युवती डॉक्टर के पास आई थी.लेकिन उसे नहीं पता था कि जिस डॉक्टर के पास वो आई है दरअसल वो बिना डिग्री का झोलाछाप डॉक्टर है.लिहाजा बिना किसी जांच के युवती को डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ी और वो बेहोश हो गई.बेहोशी की हालत में युवती को अंबिकापुर ले जाया गया जहां युवती ने दम तोड़ दिया.
Jashpur Crime News : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज ने ली युवती की जान, इंजेक्शन लगाते ही युवती की मौत ! - jashpur When quack doctors be banned
जशपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक युवती ने दम तोड़ दिया है. युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. Jashpur Crime News
कहां की है घटना:जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलेसा के रहने वाला ललित बुधवार को बैंक के किसी काम से अपनी बेटी पूर्णिमा के साथ बगीचा आया था. काम खत्म होने के बाद वह अपनी बेटी पूर्णिमा को सर्दी बुखार का इलाज कराने बगीचा के एक झोला छाप डॉक्टर राज खूंटे के पास ले गया. डॉक्टर ने जांच करने के बाद बताया कि कमजोरी है.इंजेक्शन देने के बाद राहत मिल जाएगी.
इंजेक्शन लगाते ही युवती की हालत बिगड़ने से मौत :डॉक्टर राज खूंटे ने पूर्णिमा को इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगते ही युवती बेहोश हो गई. उसके बेहोश होने के बाद डॉक्टर ने ललित को बताया कि कमजोरी के चलते बेहोश हो गई है. उसे अम्बिकापुर मिशन अस्पताल ले जाओ.अम्बिकापुर ले जाने के लिए डॉक्टर ने खुद से गाड़ी की व्यवस्था कर दी और ललित को 5 हजार रुपये भी दिए. ललित बेटी को लेकर अम्बिकापुर मिशन अस्प्ताल पहुंचा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.