छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीरियड्स डे पर बेटियों को किया गया जागरूक, सुरक्षित रहने के तरीके बताए - पीरियड्स

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पीरियड्स से संबंधित पैडमैन फिल्म भी दिखाई गई. बड़ी संख्या में उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाली तकलीफ तथा इससे बचने के तौर तरीके भी बताए गए.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 28, 2019, 9:15 PM IST

जशपुर: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता एवं आजीविका मिशन द्वारा आयोजित संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी. इससे मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों और स्वच्छता के बारे में विस्तार से बात की गई.

कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में पीरियड्स से संबंधित पैडमैन फिल्म भी दिखाई गई. बड़ी संख्या में उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाली तकलीफ तथा इससे बचने के तौर तरीके भी बताए गए. महिलाओं को साफ-सुथरा कॉटन के अनुपयोगी कपड़ों के जरिए पैड बनाने की विधि भी बताई गई. पैड बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए बाहर से प्रशिक्षक ही आए हुए थे.

कलेक्टर भी रहे मौजूद
कार्यशाला एवं सुघ्घर बिटिया महा अभियान का समापन कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीर सागर के द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र कटारा सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. सुघ्घर बिटिया अभियान जशपुर जिले में बीते एक महीने से संचालित हो रहा है.

क्या है उद्देश्य
इस अवसर पर जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि ने अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किशोरी, बालिका या महिलाएं स्वस्थ, जागरूक और आत्मनिर्भर हों, यह एक मजबूत समाज के लिए जरूरी है. उन्होंने मासिक धर्म के संबंध में समाज में व्याप्त भ्रांतियों का भी उल्लेख किया और कहा कि इस दौरान महिलाओं से समाज और घर परिवार दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं. इस अवसर पर सुघ्घर बिटिया महाभियान में सक्रिय भागीदारी एवं श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details