जशपुर: केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर में शौचालय निर्माण की शुरुआत की गई थी. ताकि महिलाओं को परेशानियों का सामना करना न पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए देशभर में स्वच्छ भारत मिशन योजना की शुरुआत की थी, लेकिन निचले तंत्र की मनमानी से केंद्र सरकार की योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है. जशपुर में सरपंच-सचिव की लापरवाही की वजह से जिले के कई इलाकों में शौचालय अधूरे पड़े हैं, जिससे महिलाओं को खुले में शौच जाना पड़ रहा है.
दअरसल, बगीचा विकासखंड के टांगरडीह गांव में शौचालय निर्माण के लिए राशि ग्राम पंचायत में आई थी, लेकिन टांगरडीह ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव की मनमानी से अबतक 36 से ज्यादा शौचालय अधूरे पड़े हैं. हितग्राहियों ने बताया कि कई बार सरपंच और सचिव को पूरा कराने के लिए बोला गया, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है. कई हितग्राहियों के शौचालय लापरवाही के कारण अधूरा पड़ा है, जिसकी वजह से महिलाओं को खुले में शौच जाना पड़ रहा है.
मवेशी तस्करी और हंगामा केस में 8 आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज