छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: चार हजार महिलाओं ने निकाली रैली, समझाया मतदान का महत्व - महिला जागरूकता रैली

जश्न ए जशपुर सेलिब्रेटिंग डेमोक्रेसी के तहत मतदाता जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ और महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने संयुक्त रूप से विशाल रैली निकालकर नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.

मतदाता जागरूकता रैली

By

Published : Apr 16, 2019, 11:37 AM IST

जशपुर: जश्न ए जशपुर सेलिब्रेटिंग डेमोक्रेसी के तहत मतदाता जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ और महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने संयुक्त रूप से विशाल रैली निकालकर नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में लगभग चार हजार महिलाओं ने भाग लिया.

वीडियो

मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई
जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जेल रोड से सीधे रणजीत स्टेडियम पहुंची. स्टेडियम में महिलाओं ने जश्न ए जशपुर मतदाता जागरूकता 2019 की आकृति बनाकर एक दूसरे का हाथ थामे खड़ी हुईं. इस अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने रैली में शामिल महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और उनसे लोकतंत्र के इस त्यौहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और ग्रामीणों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही.

मतदाताओं को किया जा रहा प्रेरित
कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत देश के महात्योहार के रूप में इस निर्वाचन को मनाया जा रहा है. इसके लिए जिले में अलग-अलग माध्यमों से नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा निर्वाचन में शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत काम रहा है इसलिए खास तौर पर शहरी क्षेत्रों को फोकस किया जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि महिला बाल विकास विकास की हजारों महिलाओं ने शहरी क्षेत्र के लोगों को रैली निकाल कर जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details