जशपुर:पुलिस की ओर से सकड़ हादसों में कमी लाने और यातायात के नियमों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उदे्श्य से 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को महिलाओं और युवाओं में यातायात नियम के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूटी रैली का आयोजन किया गया.
इस रैली को जशपुर SP शंकर लाल बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिलाओं की स्कूटी रैली का नेतृत्व एडिशनल SP उनेजा खातून ने किया. रैली शहर के मुख्य मार्ग, सिटी कोतवाली, भागलपुर, हाउसिंग बोर्ड, बस स्टॉप, होते हुए देवी मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई.
पढ़ें- कोरबा के भास्कर चौधुरी को मिला ठाकुर पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मान
रैली के दौरान जशपुर SP शकंर लाल बघेल ने बताया कि 'सड़क दुघर्टना में कमी लाने के लिए पुलिस ने नागरिकों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, नंबर प्लेट इत्यादि की जांच की जा रही है. संपूर्ण दस्तावेज वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक कार्ड की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो फिल्म दिखा कर जागरूकता लाना, नुक्कड़ नाटक, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिससे लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके'.