छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'अतिक्रमण हटाने की अनुमति दे दीजिए सरकार, अगर आप नहीं हटा सकते'

गांव की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने भू-माफिया के खिलाफ कई बार प्रशासन से शिकायत की हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. जिससे नाराज होकर वे आज यानी मंगलवार को अधिकारियों से मिलने पहुंची थीं.

ज्ञापन देने पहुंची महिलाएं

By

Published : Jun 18, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 8:14 AM IST

जशपुर: ग्राम पंचायत जसपुर के बाधरकोना तपकरा गांव की महिलाओं ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं का आरोप है कि बाहरी लोग आकर गांव में सरकारी जमीन की खरीद बिक्री कर रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड से आकर लोग यहां की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना रहे हैं और कुछ दिन रहने के बाद घर को बेच दे रहे हैं.

'अतिक्रमण हटाने की अनुमति दे दीजिये सरकार, आगर आप नहीं हटा सकते'

गांव की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने भू-माफिया के खिलाफ कई बार प्रशासन से शिकायत की हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. जिससे नाराज होकर वे आज यानी मंगलवार को अधिकारियों से मिलने पहुंची थीं. जहां महिलाओं ने कहा कि अगर सरकार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं सकती है तो वे उन्हें अतिक्रमण हटाने की अनुमति दे दे. महिलाओं का आरोप है कि ऐसे अतिक्रमणकारियों को पंचायत राशन कार्ड देकर आश्रय दे रहा है. ग्रामीणों ने इसके खिलाफ एसडीएम से भी शिकायत की थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इधर, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष राज कपूर भगत ने बताया कि अतिक्रमण मामले में जसपुर ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई के लिए शासन-प्रशासन को भेजा है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं राशन कार्ड जारी करने के मामले में कहा कि राशन कार्ड प्रशासन द्वारा तैयार किए गए सर्वे की सूची के आधार पर जारी किया जाता है और सर्वे सूची तैयार करने में पंचायत की कोई भूमिका नहीं होती है. जिसका नाम सूची में शामिल है उसे राशन कार्ड जारी करना और राशन उपलब्ध कराना पंचायत के लिए आवश्यक होता है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details