छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं सीमेंट के पोल बनाकर बन रही आत्मनिर्भर

जशपुर जिले के बगिया गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाएं सीमेंट पोल बना रही हैं. ये महिलाएं अब तक 3 लाख 75 हजार का सीमेंट पोल बना चुकी है.

women of self-help groups are earning by making cement poles in jashpur
सीमेंट के पोल बनाती महिलाएं

By

Published : Feb 28, 2021, 1:41 PM IST

जशपुर :जिले में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आजीविका से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहा है. कलेक्टर महादेव कावरे के सार्थक प्रयास से गौठान में मल्टीएक्टिविटी सेंटर के माध्यम से महिलाओं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. महिलाओं को मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण, चप्पल निर्माण के कार्य से जोड़ा गया है. इन दिनों महिलाएं गौठान में सीमेंट पोल निर्माण का कार्य कर आत्मनिर्भर हो रही हैं.

तैयार सीमेंट पोल
कांसाबेल जनपद पंचायत के बगिया गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाए सीमेंट के पोल का निर्माण कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है. स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सनीयारों बाई ने बताया कि उन्हें जनपद पंचायत कांसाबेल ने बैंक लीकेज के जरिए 2 लाख की आर्थिक राशि दी है. इसके साथ ही बिहान एनआरएलएम के माध्यम से 60 हजार की राशि दी गई थी, जिससे उन्होंने सीमेंट के पोल बनाने का काम शुरू किया.
सीमेंट के पोल बनाती महिलाएं

महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया राशन वितरण का काम

1 हजार पोल का निर्माण कर चुकी हैं महिलाएं

समूह की महिलाओं ने वर्ष 2020 फरवरी में सीमेंट के पोल बनाने का कार्य बगिया गौठान में प्रारंभ किया गया था. अब तक समूह की महिलाओं ने गौठान में 1 हजार सीमेंट पोल का निर्माण कर चुकी हैं. जिनमें से 800 सीमेंट के पोल को गौठान की बाउंड्री वाल में लगाया गया है.

गौठान में सीमेंट पोल
3 लाख रुपये से अधिक का पोल निर्माणस्व सहायता समूह की महिलाओं के बनाए जा रहे गौठान में एक पोल की कीमत 375 रुपये रखी गई है. अब तक 3 लाख 75 हजार का सीमेंट पोल निर्माण हो चुका है. 1 लाख 60 हजार का समूह के माध्यम से विक्रय कर के आर्थिक लाभ भी प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details