छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: ससुराल पक्ष से परेशान होकर बहू ने दी थी जान, सास ससुर और देवर गिरफ्तार - jashpur crime news

जशपुर में एक विवाहिता महिला ने साल 2019 में आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद उसके सास, ससुर और देवर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

women hanged herself in jashpur
सास ससुर और देवर गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2020, 2:14 PM IST

जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस की जांच के बाद उसके सास, ससुर और देवर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बहू की आत्महत्या करने के जूर्म में परिजन गिरफ्तार

घटना जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तुरी लोदाम का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुरी लोदाम गांव की रहने वाली संगीता सिंह ने 7 अगस्त 2019 को अपने घर के पीछे जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली थी.

ससुराल वाले करते थे परेशान

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि जांच के दौरान मृतिका संगीता सिंह के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इस विवाद की स्थिति को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना एसडीएम को देते हुए, घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई थी.

पढ़ें- बिलासपुर: नाबालिग को ब्लैकमेल कर अनाचार करने वाला थर्ड जेंडर गिरफ्तार

मृतिका के सास ससुर और देवर गिरफ्तार

जांच में मृतिका के पति, सास,ससुर के साथ मायके और पड़ोसियों का बयान दर्ज किया गया था. इस बयान के आधार पर मृतिका के ससुर आरोपित हरिहर सिंह और देवर नीतेश सिंह के साथ उसकी सास के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

कुछ साल पहले बेटे की हुई थी मौत

थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद सामने आया कि घटना से कुछ महीने पहले मृतिका संगीता सिंह के बच्चे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोग घटना के लिए संगीता को जिम्मेदार ठहराते हुए, उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं मृतिका ने अपने बेटे को खोने के गम के साथ तनाव में भी रहा करती थी. इस मानसिक तनाव के कारण विवाहिता ने आत्मघाती कदम उठाया था. वहीं सभी आरोपियों को न्यायालय के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details