जशपुर:जशपुर में दुष्कर्म का आरोपी जेल से रिहा होने के बाद पीड़िता के साथ मारपीट करने पहुंचा. इस दौरान उसने पीड़िता से छेड़खानी भी की. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ थाने में कई शिकायतें दर्ज है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
ये है पूरा मामला:ये पूरा मामला जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है. 12 नवम्बर को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार एक शख्स से उसका प्रेम संबंध था. हालांकि ऐन मौके पर उसने शादी से इंकार कर दिया था. उसके खिलाफ पहले ही उसने रिपोर्ट दर्ज कराया था. कोर्ट में ये मामला भी चल रहा है. इस बीच आरोपी जेल से छूट गया. आरोपी जेल से आने के बाद पीड़िता का पीछा करने लगा था. इस बीच एक दिन उसने पीड़िता का गलत नियत से पकड़ा और बदसलूकी करने लगा. इसके बाद इसने पीड़िता से मारपीट भी की. इसके बाद आरोपी पीड़िता का मोबाइल ले कर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 354, 354(ख), 323, 506, 392, 201 के तहत शिकायत दर्ज किया था.