जशपुर:जिला अस्पताल से 6 दिन के एक नवजात का चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसपर जशपुर पुलिस कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला झारखंड की रहने वाली बताई जा रही है.
ये है पूरा मामला
SP शंकरलाल बघेल ने बताया कि 'मंगलवार की दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड से कोतवाली थाना क्षेत्र के रायकोना निवासी चंद्रकला बाई का 6 दिन का नवजात चोरी हो गया था. इसकी सूचना पाड़िता चंद्रकला बाई ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मामले में तेजी से छानबीन करते हुए बच्चे को बरामद करने में सफलता हासिल की.
पुलिस अस्पताल में लगे CCTV फुटेज और अगवा किए गए नवजात की मां के बयान के आधार पर आरोपी के संबंध में पतासाजी शुरू की थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को लोदाम चौकी क्षेत्र में सूचना मिली कि ग्राम महुआडांड़ में एक महिला नवजात शिशु के साथ देखी गई है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जशपुर और लोदम पुलिस टीम लेकर ग्राम महुआडांड़ में पहुंची. यहां विजय तिर्की के घर की तलाशी लेने पर महिला और नवजात शिशु दोनों मिल गए'.