छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में 1 अप्रैल को जनता लगाएगी 'जनता कर्फ्यू'

जशपुर की जनता 1 अप्रैल को बिना पुलिस के खुद से लॉकडाउन का पालन करेगी. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जशपुर कलेक्टर ने भी सभी लोगों से अपील की है.

without-police-system-people-of-jashpur-will-follow-the-lockdown-on-april-1-in-jashpur
पुलिस व्यवस्था के बिना जशपुर की जनता 1 अप्रैल को करेगी लॉकडाउन का पालन

By

Published : Mar 31, 2020, 6:39 PM IST

जशपुर:नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है. इसके तहत छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में भी इस लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. इसके तहत 1 अप्रैल को जशपुर जिले में जन लॉकडाउन का एक दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनता स्वयं ही बिना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग के ही एक दिवसीय जन लॉकडाउन का पालन करेगी.

1 अप्रैल को जनता संभालेगी लॉकडाउन का कमान

जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जशपुर जिले में इस 21 दिवसीय लॉकडाउन के पालन के लिए जशपुरवासियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि जशपुर जिले की जनता जागरूक है. इसलिए ही सभी ने लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की खूब सहयोग की है.

कलेक्टर ने सभी नागारिकों से की अपील
जशपुर कलेक्टर ने आगे कहा कि 1 अप्रैल को जिले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का कोई दबाव नहीं होगा. उन्होंने 1 अप्रैल को जशपुर की जनता से सहयोग भावना का प्रदर्शन करते हुए घर पर रहकर अपने एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details